
लखनऊ।
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत निगोहा टोल प्लाज़ा पर लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर गाड़ियो के लिए बनाये गए 3 होल्डिंग….
भारी व्हीकल के लिए रखी गईं प्रथम की कैपिसिटी करीब 100 की….
हल्के गाड़ियों के लिए द्वितीय होल्डिंग एरिया जहाँ करीब 80 गाड़िया को किया जा सकता है पार्क….
यह सुविधा दोनों टोल के पहले है एक अन्य टोल के बाद रखा गया है जिसमे 50 के आस पास भारी गाड़ीयां की जा सकती है पार्क….
प्रयागराज से लखनऊ की तरफ़ आने वाले रास्ते पर भी टोल के आस रखा गया है एक होल्डिंग एरिया.. होल्डिंग एरिया में पार्क हो सकती है 50 गाड़ी….
ढाबे के पास बनाये गए है होल्डिंग एरिया नहीं होंगी आने जाने वालों को खाने की कोई समस्या….
टोल पर साइनेज लगा के भारी गाड़ियो के लिया लेफ़्ट साइड का लेन किया गया रिज़र्व….
जहाँ पर साइनेज है वहाँ पर टोल के कर्मचारी और पुलिस की रहेगी ड्यूटी….
गाड़ियों का फ्लो बढ़ने की विशेष स्थिति में टोल मैनेजमेंट की सहमति से वाहनों को कराया जा सकता है टोल फ्री….
महाकुंभ जाने आने वालों को असुविधा न हो इसके लिए महाकुंभ सहायता केंद्र का डीसीपी साऊथ व एसीपी रजनीश वर्मा सहित एसडीएम ब्रजेश वर्मा मौके पर जाकर ले रहे जायजा….