शिवम शर्मा
उन्नाव।।थाना माखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 16.08.2024 को थाना माखी पर मु0अ0सं0 256/24 धारा 64 भा०दं०वि० बनाम नीरज पुत्र कल्लू निवासी ग्राम भदेवना थाना माखी जिला उन्नाव उम्र 28 वर्ष पंजीकृत किया गया था। थानाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त नीरज पुत्र कल्लू निवासी ग्राम भदेवना थाना माखी जिला उन्नाव उम्र 28 वर्ष को चकलवंशी परियर रोड पर भिम्मेश्वर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।