संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पूर्व) क्षेत्र में थाना आलमबाग लखनऊ से संबन्धित अभियुक्त एक वारंटी विक्की उफॅ अजय विक्रम, निवासी नई कालोनी फतेहगंज पूर्व बरेली जनपद बरेली, काफी समय से फरार चल रहा था,जो शातिर किस्म का अपराधी है, जनपद बरेली,व जनपद लखनऊ काई मुकदमे पंजीकृत हैं थाना आलमबाग प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सूझबूझ से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में ,डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर महादेवन के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की गया है,