सचिन पाण्डेय
उन्नाव दही चौकी स्थित औद्योगिक फास्ट फूड कंपनियों द्वारा गंदगी का जमकर फैलाव किया जा रहा है कहीं ना कहीं प्रदूषण विभाग की घोर लापरवाही नजर आ रही है उन्नाव में फास्ट फूड कंपनियों द्वारा इस तरह से गंदगी फैला कर संक्रमण घातक बीमारियों की दावत दी जा रही है। हाल में ही हमारे रिपोर्टर द्वारा फैक्ट्री के इर्द-गिर्द जाकर देखा गया तो गंदगियों का अंबार लगा हुआ मिला स्टैंडर्ड फास्ट फूड कंपनी के चंद कदम दूरी पीछे के हिस्से से जो रास्ता गया है उस रास्ते के आगे कोई रास्ता नहीं है सिर्फ स्टैंडर्ड फास्ट फूड कंपनी के द्वारा वहां पर जमकर गंदगी फैलाई गई है और उसमें जानवरों का कच्चा खून भी एकत्र जमा हुआ मिला और गंदगी तो इस कदर थी कि वहां पर सांस लेना भी दूभर हो रहा था। ठीक बगल में स्थित मांस रुस्तम इंडस्ट्रीज फास्ट फूड कंपनी द्वारा भी जमकर गंदगी का फैलाव किया जा रहा है और प्रदूषण फैलाया जा रहा है फैक्ट्रीयों द्वारा निकल रहा है जहरीला धुआं व्यक्तियों को बीमार करने में तुला हुआ है इस जहरीले धुएं से अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कहीं ना कहीं देखा जाए तो इस जहरीले हुए से उन्नाव शहर के इर्द-गिर में काफी मात्रा में अस्थमा के मरीज हृदय रोग के मरीज टीवी के मरीज देखने को लगातार मिल रहे हैं कहीं ना कहीं इन फैक्ट्रीयों के मालिकों की गैर जिम्मेदारी और प्रदूषण विभाग की और लापरवाही नजर आ रही है। प्रदूषण के जिम्मेदार यही फैक्ट्रियां ही नहीं बल्कि और उन्नाव शहर में काफी फैक्ट्रियां है इनमें से रुस्तम फास्ट फूड कंपनी स्टैंडर्ड फास्ट फूड कंपनी मास्क फास्ट फूड कंपनी इंडिगो फास्ट फूड कंपनी इत्यादि कंपनियां है जो गंदगी का फैलाव के साथ-साथ भयंकर किस्म की बीमारियों की दावत देने का कार्य कर रही हैं लेकिन हमारे जिले के आल्हा अधिकारी और प्रदूषण विभाग पूरी तरह से बेखबर कहीं ना कहीं प्रदूषण विभाग के मिली भगत की बू नजर आ रही है।