सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कस्बा मियाँगंज में उत्तर प्रदेश सरकार में मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली का स्वागत प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ज़फर अंसारी के नेतृत्व में फूल मालाओं से किया गया स्वागत से अभिभूत मदरसा शिक्षा परिषद सदस्य कमर अली ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुवे बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं जिससे सभी जरूरमन्द लाभवान्तित हो रहे हैं नकल विहीन परीक्षा कराना सरकार की प्राथमिकता है हमारी सरकार प्रदेश की खुशहाली के लिये अनवरत कार्य कर रही है । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता बब्लू,अल्पसंख्यक सभा जिला उपाध्यक्ष रईश खान पप्पू,मोहम्मद ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि,डॉ नईमुल हशन,डॉ कासिफ तनवीर,डॉ राजू अंसारी,बैरागी यादव,हाजी लियाकत,अफजाल खां, शिवकुमार,आरिफ बेग,शीबू अहमद,भूरे कन्नौजिया,रईश खान गुड्डू,शमीम खान,मज्जू खान,मतुआ अंसारी,पप्पू अंसारी,इमरान अंसारी,आज़ाद खान,निजाम खान,असद अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।