देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना असोहा व अजगैन पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 13 पौवा अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना असोहा- आज दिनांक 15.10.2023 को थाना असोहा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा ग्राम संडौली से अभियुक्त बाबू पुत्र रामहंकार उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी ग्राम चित्ताखेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को कब्जे से एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 22 लीटर की 10 पन्नी में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना असोहा पर मु0अ0सं0 269/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना अजगैन – आज दिनांक 15.10.2023 को थाना अजगैन पुलिस द्वारा ग्राम मदनापुर में जय माँ धर्म काँटा के पास से अभियुक्त सलीम पुत्र हमीद उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम मदनापुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव को कब्जे से 13 अदद पौवा देशी शराब दीवाना ब्राण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 277/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।