उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सन्त पूरनदास नगर में आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक की आयोजित व्यवस्था बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जनपद उन्नाव में कुल 124 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिन पर हाई स्कूल के 41359 परीक्षार्थी व इन्टरमीडिएट के 32324 परीक्षार्थी सहित कुल 73683 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। 16 फरवरी से आरम्भ हो कर 04 मार्च 2023 तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से शासन की मंशा के अनुरूप कराई जाएं। परीक्षायें दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेगी।


डीएम ने कहा कि परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों में जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थ्यप्रद व भयमुक्त होना चाहिए व सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा डयूटी में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारी के स्थान पर कोई प्रतिस्थानी डयूटी नही करेगा। सुरक्षा से सम्बन्धित पुलिस कर्मी समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचे। डीएम ने यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई आदि आधारभूत सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर पावर बैकअप, जनरेटर/इन्वर्टर की व्यवस्था, वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें निर्धारित नियमानुसार कड़ी सुरक्षा के साथ करवायी की जाएगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन नही जायेगे। अगर किसी को फर्नीचर आदि की कोई दिक्त हो तो अभी से दुरूस्त करें। परीक्षा में लगाये गये अधिकारीगण परीक्षाएं प्रारम्भ होने से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण अवश्य कर ले। परीक्षाओं में निरीक्षण एवं भ्रमण के लिए पर्याप्त एसडीएम व सेक्टर मजिस्टेªट आदि तैनात रहकर पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्टेªट विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button