संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ नगर के संडीला रोड पर आर0 एस0 पब्लिक स्कूल ने स्कूल ऑडिटोरियम में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें प्राइमरी विंग , जूनियर विंग , सीनियर विंग के बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्राइमरी विंग प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस टीम की ओर से अरनव पटेल , शिवा जायसवाल , प्रिया पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की । जूनियर विंग प्रतियोगिता में चार हाउस ने प्रतिभाग किया होप हाउस , यूनिटी हाउस , नोबल हाउस , पीस हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया जूनियर विंग में भी यूनिटी हाउस ने 120 पॉइंट हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की यूनिटी हाउस की तरफ से आर्यन सिंह , कामिल खान , स्वर्णिम शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की । सीनियर विंग क्विज में पीस हाउस के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके जीत दर्ज की पीस हाउस की तरफ से कुशाग्र , श्रेयांश , आकाश ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 90 अंक दिलाकर रोमांचक जीत दर्ज की । विद्यालय के प्रबंधक श्री रिज़वान अहमद ने सभी बच्चों को पुरस्कृत करके उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बाजपेई एवं आयोजन कर्ता रुचि अग्निहोत्री , अनीता सिंह , शिखा सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।