ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।पीडी नगर स्थित जांच केंद्र के डायरेक्टर मनीष मिश्र ने सपरिवार पहुंच विद्यालय के बच्चों व स्टॉफ को भेंट किए उपहार।सेंटर पर उपलब्ध समस्त मेडिकल चेकअप विद्यालय के बच्चों व स्टॉफ के लिए होंगे निशुल्क।
शहर के पीडी नगर स्थित थायरोकेयर आरोग्यम सेंटर के डायरेक्टर मनीष मिश्र ने सपरिवार श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर पहुंच विद्यालय के बच्चों व स्टाफ को उपहार भेंटकर नववर्ष का जश्न मनाया। विद्यालय के संरक्षक जयकृष्ण बाजपेयी एडवोकेट, श्रीमती अवध कुमारी व प्रबंधक उदयकान्त बाजपेयी ने सभी आगंतुकों व पत्रकारों का आभार जताया।
थायरोकेयर आरोग्यम सेंटर के डायरेक्टर मनीष मिश्र अपनी पत्नी स्वाति मिश्रा व सात वर्षीय पुत्र देवांश मिश्र के साथ विद्यालय पहुंचे और बच्चों को स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी के अतिरिक्त अध्ययन कार्य के लिए प्रेरित करते हुए उपहार भेंट किए। इसके पूर्व देवांश ने केक काटकर बच्चों में वितरित किया। उनके साथ आए हरिवंश राय बच्चन डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर अरुण दीक्षित ने बच्चों को अध्ययन कार्य आसान करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर हृदयकान्त बाजपेयी, एबीवीपी की शोभा निगम, आकांक्षा निगम, अभय अवस्थी, विशाल के अतिरिक्त पत्रकार अनुराग त्रिवेदी, रीतेश कुमार, गोपाल बाजपेयी, आकाश कश्यप व अन्य मौजूद रहे।