
संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 1,1,23 को अभियुक्त अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र जगत नारायण पाण्डेय नि0 विसुनपुर थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष द्वारा अपने सहअभियुक्तगण के मिलीभगत से अपराधिक षड्यंत्र कर प्रताप नारायण उर्फ मुन्ना वाह मीरा तिवारी पत्नी स्व प्रताप नारायण उर्फ मुन्ना नि0 लोनी कटरा पोस्ट ऑफिस के पास खदरा लखनऊ के नाम के मकान का फर्जी बैनामा कराना। उक्त सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर स0,137,22, धारा,406,420,467,468,471,506, भादवि पंजीकृत किया। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में डा एस ,डीसीपी चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
