संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम पंचायत पंसारी के सतगुरु सुंदरी इंटर कॉलेज के मैदान में कबड्डी का कार्यक्रम हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता समापन अवसर पर उपस्थित हुए,वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान भगवान बक्स सिंह तथा नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के जिला युवा समन्वयक विनीत गहलावत उपस्थित रहे। बालक कबड्डी में प्रथम स्थान उन्नाव कबड्डी योद्धाव द्वितीय स्थान नूरदीन नगर उन्नाव की प्राप्त किया। बालिका कबड्डी में उन्नाव कबड्डी गर्ल्स ने प्रथम स्थानव द्वितीय स्थान जीआईसी उन्नाव की टीम ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को सदर विधायक ने ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र देखकर लोगों का उत्साह वर्धन किया।