
फिरोजाबाद । सूत्रों के मुताबिक शिकोहाबाद के नगला खंगार में 61 मेल स्टोन के पास लुधियाना से रायबरेली जा रही स्लीपर बस आगे जा रही सीधे डीसीएम में घुस गई। बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है। जिसमे एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं। और वही एक दर्जन लोग घायल हुए है। जिसमे नौ घायल शिकोहाबाद अस्पताल भेज गए हैं, और बाकी घायल सैफई भेज दिए हैं।