लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है । कानपुर से लखनऊ आ रही रोडवेज बस में लगी भीषण आग लग गई । यह हादसा कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बंथरा थाने के पास हुआ। बस में 45 लोग थे । बस में बथरा के पास पहुंचते ही अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी कि निकलने तक का समय नहीं मिल सबको शीश तोड़ कर निकलना पड़ा ।
खिड़की से कूदने के दौरान कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं। लेकिन शुक्र रहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
वही मौके पर मौजूद लोग और पुलिस ने सड़क पर पड़ी ईंटों से बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस में काफी सवारी थी, ऐसे में पीछे का बड़ा शीशा पूरा तोड़ दिया। वही आसपास के दुकानदारों ने घरों-दुकानों से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की। लोगों को डर था कि कहीं आग बस के पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई तो फिर विस्फोट हो सकता था। ऐसे में भगदड़ मच गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।