आज दिनांक 14 नवम्बर 2022 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर एहसास संस्था द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 चारबाग लखनऊ द्वारा छितवापुर बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया। सभी बच्चों को 1098 की सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। गिफ्ट, केक चॉकलेट पाकर सभी खुश हो गये। सभी बच्चो के मुख पर प्रसन्नता झलक रही थी। मुसीबत में फसे बच्चों की सहायता के लिये एहसास रेलवे चाइल्ड लाइन चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर दिन/रात सेवा के लिए कार्यरत है। देश की प्रगति के बच्चे हैं आधार, ये नई पीढ़ी करेगी देश के सपने साकार।
शैलेश त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर
एहसास रेलवे चाइल्ड लाइन NR