उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को लखनऊ से कार के जरिए लखीमपुर जा रहे तभी काफिले में अचानक एक वाहन की टक्कर से हादसा हो गया।
सूत्रों मुताबिक़ डिप्टी सीएम लखीमपुर जाने के लिए कार के जरिए लखनऊ से लखीमपुर जा रहे थे इसी दौरान खैराबाद और कोतवाली देहात थाना इलाके में पड़ने वाले नानकारी गांव के पास काफिले में शामिल एक एंबुलेंस को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
तेज रफ्तार होने के कारण कई कारें आपस में टकरा गई। टक्कर से पुलिस वाहन डिवाइडर के दूसरी ओर आ गया। डिप्टी सीएम ने काफिले को तुरंत ही रुकवा दिया गया। मौके पर एएसपी राजीव दीक्षित, सीओ सिटी सुशील सिंह व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा था।