कुशीनगर । मामला सेवरही थाना इलाके में यहां एक महिला ने शनिवार को थाने में जाकर गांव के कुछ दबंगों द्वारा बेटी की हत्या कर शव को जला देने का आरोप लगाया है । महिला द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 27 सितंबर को गायब हो गई थी । 28 सितंबर को उसका शव मिला । बेटी के पैरों में कील ठुंकी थी । उसके पेट में घाव था और मौके पर खून भी गिरा था ।
महिला का आरोप है कि बेटी ने आरोपी प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया था इसलिए आरोपियों ने उसके साथ ऐसा किया ।