उन्नाव

बाल संरक्षण की टीम ने बच्चो को दी सुरक्षा की सलाह

संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव

जिला बाल संरक्षण  इकाई चिल्ड्रन लाइन की टीम ने स्कूल के बच्चों को दिए टिप्स । जरुरत पड़ने पर 1098 हेल्पलाइन का  सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्नाव जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन के सदस्यो ने आर0पी0  मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को 1098के बारे में बिस्तार रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेन्द्र सिंह ने 1098के साथ साथ गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब भी आपको कहीं रोता हुआ या भटकता हुआ , बीमार, घायल, घर की रास्ता भूला अथवा किसी के सताया हुआ बच्चा कहीं मिले तो आप उसकी मदद के लिए बिना समय गंवाए 1098 डायल करें। आपका एक फोन भटके बच्चे को घर,बीमार बच्चों को अस्पताल ,अनाथ बच्चे को शोषित बच्चे को न्याय और नवजात शिशु को सही जगह पहुंचा सकता है।इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेन्द्र सिंह , चाइल्ड लाइन प्रभारी दिवाकर ओझा के अलावा दिव्या अवस्थी ,अमीरीष अवस्थी शालिनी मिश्रा व अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button