उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर- खीरी के महेवागंज सहित आठ अवैध अस्पतालों को सीएमओ ने किया सीज और लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्यवाही करते हुए सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बिजुआ में अवैध रूप से संचालित न्यू लाइफ पॉलीक्लिनिक का औचक निरीक्षण कर उसे सीज किया वहीं बुधवार को ही उनके द्वारा संपूर्णानगर स्थित बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे काव्या हॉस्पिटल, जनसेवा हॉस्पिटल और हिंद हॉस्पिटल को भी सीज कर दिया गया है साथ ही मंगलवार को महेवागंज मे चार हॉस्पिटल सीएमओ द्वारा सीज किएं गए मातृ छाया मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, उजाला हॉस्पिटल, आर एन हॉस्पिटल उनके द्वारा बताया गया है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो कानूनों की अनदेखी कर अवैध रूप से जनता के साथ उनके जीवन से खिलवाड़ कर अवैध रूप से क्लीनिक अस्पताल चलाकर आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रहा है इसको लेकर चलाया जा रहा अभियान अभी और तेज गति से चलाया जाएगा ।
इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों और क्लीनिको पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला