लखीमपुरी खीरी । गोला तहसील में शादीशुदा महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद महिला के पति की मौत हो गई। महिला परेशान हुई तो उसी फेसबुक दोस्त ने भरोसा दिया कि वह उसका साथ निभाएगा। महिला झासे में आ गई।
आरोप है कि युवक ने उसे अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया, फिर उसे दुराचार किया और वीडियो बना लिया। बाद में जब महिला ने विरोध किया तो मंदिर में शादी कर ली और अस्पताल खोलने के नाम पर तीन लाख रुपये मांगे, रुपये पूरे न होने पर पीड़िता ने अपने जेवर बेंचकर दिये। महिला का आरोप है कि उसे भरोसा दिला कर युवक सालों तक शोषण करता रहा।
पीड़िता का कहना कि युवक ने किसी अन्य महिला से शादी कर ली है और उसे बुरी तरह से मार पीट कर भगा दिया। महिला कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि वह वीआईपी ड्यूटी में थे। लौटकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।