लखनऊ । प्रदेश में 695 रेलवे स्टेशनों पर उत्पाद ओडीओपी योजना के तहत बेचे जाएंगे ।
हर जिले के उत्पाद जैसे बलिया की बिंदी , हाथरस की हींग , अयोध्या एवं मुजफ्फरनगर के गुणकारी गुड़ के स्वाद और पीलीभीत की बांसुरी के स्वर एवं हमीरपुर की जूती ओडीओपी योजना के तहत बेचे जाएंगे ।
दरअसल हाल ही में हुई बैठक में फैसला किया गया है कि स्टॉल्स में एकरूपता के लिए इनको एक स्टैंडर्ड साइज (6×5 या 6×10 फीट और कुल ऊंचाई 10 फीट) में रेलवे उपलब्ध कराएगा। जरूरत के अनुसार एक स्टेशन पर ये स्टॉल्स एक से अधिक भी हो सकते हैं। ये स्टॉल्स स्थाई या ट्रॉली के रूप में भी हो सकते हैं। इनका 15 दिन का किराया 1000 रुपये होगा। इसे एमएसएमई विभाग रेलवे को देगा। वेंडरों की सूची और उनका रोटेशन भी विभाग ही उपलब्ध कराएगा।
संबंधित रेलवे स्टेशन से गुजर रहे यात्री की मर्जी एवं पसंद होगी तो वह समान खरीदेगा, अन्यथा स्टॉल पर उपलब्ध वेंडर के कार्ड के जरिए घर से भी ऑर्डर करने पर ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध होगी। यही नहीं हर 15 दिन के बाद वेंडर बदल जाने के कारण उत्पादों की नई रेंज नई खूबियों के साथ उपलब्ध होगी।
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने बताया कि इसके लिए एनइआर (नार्थ ईस्टर्न रेलवे) एनआर (नार्थ रेलवे) एनसीआर (नार्थ सेंट्रल रेलवे) इसीआर (इस्टर्न सेंट्रल रेलवे) के 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है।