सहारनपुर । रविवार को थाना मिर्जापुर क्षेत्र के आदिल पुत्र फुरकान अपने परिवार के साथ वैन से सहारनपुर अस्पताल में गए था। देर रात करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था। मीरगढ़ गांव के पास उसकी वैन को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में वैन में सवार आदिल पुत्र फुरकान, उसकी पत्नी आसमा, मशकूर पुत्र मंजूर और उसकी पत्नी रूकसार की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया। जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।