ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव पहुँच विकास कार्यो की समीक्षा की,विकास भवन पहुँच कर उपमुख्यमंत्री ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत हो रहे सभी विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की जानकारी ली और साथ ही साथ सभी योजनाओं को आम लोगो तक पहुचाने के निर्देश भी दिए।उपमुख्यमंत्री करीब 12.30 उन्नाव पहुँचे।
डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक ने सोहरामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण भी किया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया। प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पहुँच कर बच्चो के साथ जमीन पर बैठ कर बाते भी की।बच्चो की पढ़ाई लिखाई जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने शहर की मलिन बस्ती पहुँच कर भोज में भी शामिल हुए।साथ ही साथ गौशाला पहुँच कर श्री कृष्णजन्माष्टमी के दिन गौमाता की सेवा भी की।
समीक्षा के दौरान लखनऊ उन्नाव एमएलसी रामचंद्र प्रधान,अध्यक्ष जिला पंचायत शकुन सिंह, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला, विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार, विधायक पुरवा अनिल सिंह,जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।