ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
अचलगंज थाना क्षेत्र के बजरहा खेड़ा स्थिति बजाज पेपर मील में शनिवार सुबह करीब 12 बजे संतोष तिवारी पिता स्व उमाशंकर तिवारी निवासी तिवारी खेड़ा पोस्ट परडी खुर्द थाना अचलगंज की काम करते वक्त मशीन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। मील(फैक्ट्री) वाले तुंरत संतोष को जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसे डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया।घटना की सूचना परिजनों को बाद में दी गयी। सूचना पर परिजन फैक्ट्री पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जिला अस्पताल लेकर गए है और वहाँ संतोष तिवारी की मृत्यु हो गयी है ।परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा काट दिया।देखते ही देखते सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए।
मामले की जानकारी पर थाना अचलगंज प्रभारी अरविन्द कुमार पांडे मय फोर्स व कई थानों की फोर्स ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
म्रतक संतोष तिवारी की पत्नी सुप्रिया व तीन बच्चे आदित्य, आदर्श व श्रद्धा है।जिसे फैक्ट्री संचालक ने 10 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दो-दो लाख तीनो बच्चो को चार लाख पत्नी सुप्रिया को,50 हजार रुपये क्रियाकर्म के लिए व पाँच हजार रुपये महीना इक्कीस साल तक पत्नी को पेंशन के तौर पर देने का निर्णय लिया।