
गोरखपुर, 18 जून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाए।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति की बात धैर्यपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
