
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव ।।सहायक श्रमायुक्त एस0 एन0 नागेश ने बताया है कि उ0प्र0 के आदेश संख्या 158-62 दिनांक 09.06.2025 में 12 जून से 17 जून के मध्य बाल श्रम निषेध सप्ताह आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश के क्रम में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव कार्यालय कक्ष में स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों के साथ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 एवं संशोधित अधिनियम, 2016 के मुख्य प्राविधानों से अवगत कराते हुए बाल श्रम निषेध के संबंध में जागरूकता फैलाने के उददेश्य से विचार-विमर्श एवं चर्चा-परिचर्चा की गयी तथा अवगत कराया गया कि जनपद उन्नाव में पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 191 निरीक्षण किये गये, जिसमें कुल 266 बाल एवं किशोर श्रमिक चिन्ह्ति किये गये तथा कुल 191 सेवायोजकों के विरूद्व प्राभियोजन दायर किये गये।
इसी क्रम में क्षमा नाथ राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उन्नाव, एस0 एन0 नागेश, सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय कर्मचारियों, रोजा संस्थान, उन्नाव, चाइल्ड लाइन, उन्नाव एवं श्रमिकों के सहयोग से बाल श्रम के विरूद्व जन-जागरूकता रैली रवाना की गयी। अन्त में बाल श्रम निषेध सप्ताह के अंतिम दिवस पर सभी द्वारा यह संकल्प लिया गया कि जनपद उन्नाव को “बाल श्रम मुक्त“ जिला घोषित कराया जायेगा।