
फतेहपुर। तीन दिनों पूर्व नवविवाहिता को दहेज हत्या की भेंट चढ़ाने वाले आरोपियों को खागा पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों ने बीते शनिवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव बुदवन में दहेज की खातिर फंदे से लटकाकर जान से मार दिया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर, पंचनामा भर, शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए आरोपियों की धर पकड़ हेतु भविष्य देना शुरू कर दिया था और अंततः तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
बता दें जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम खड़गपुर निवासी विजय नारायण सोनी ने तीन माह पूर्व अपनी बिटिया रोशनी देवी का विवाह खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव निवासी सर्वेश कुमार सोनी उर्फ विक्रम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मय दान दहेज के की थी। पिता विजय नारायण सोनी की माने तो शादी के बाद से ही बिटिया के ससुरालीजन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे साथ ही अतिरिक्त दहेज के रूप में एक चार पहिया गाड़ी, दो तोला सोना, पांच लाख रुपया नकद की मांग करते थे, मांग पूरी न होने की दशा में बिटिया के साथ गाली गलौज हुआ मारपीट भी करते थे कई बार तो ऐसा हुआ की मारपीट के साथ-साथ अतिरिक्त दहेज की मांगना पूरी होने पर जान से मार देने की धमकी भी देते थे। पिता ने कई बार समझौते का भी प्रयास किया परंतु कोई लाभ न मिला उपरोक्त ससुरालीजन दहेज की लालच में पूरी तरह दानव बन चुके थे और बीते शनिवार को दहेज रूपी दानव बेटी रोशनी को खो गया। पिता विजय नारायण ने यह भी बताया की सुबह उनके मोबाइल पर दामाद का फोन आता है और वह कहता है कि तुम्हारी बिटिया की तबीयत खराब है उसे सांप ने काट लिया है आकर देख जाओ, विजय नारायण ने बात पर विश्वास किया और बिटिया को देखने परिवार सहित बिटिया की ससुराल बुदवन पहुंचा, वहां पहुंचकर जो देखा कि सबके हाथ पैर फूल गए! बिटिया नीचे फर्श पर पड़ी थी और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे पीड़ित पिता विजय नारायण ने इस बात की शिकायत थाना कोतवाली खागा में लिखित रूप से की थी। वहीं विजय नारायण की तहरीर के आधार पर पति सर्वेश कुमार सोनी उर्फ विक्रम, ससुर रामनरेश, सास उर्मिला, ननद क्रमशः अर्चना, आंचल, काजल, लक्ष्मी व देवर आदित्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खागा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. रामनरेश पुत्र मनमोहन उम्र 55 वर्ष 2. सर्वेश कुमार उर्फ विक्रम पुत्र रामनरेश उम्र 24 वर्ष 3. उर्मिला देवी पत्नी रामनरेश उम्र 53 वर्ष निवासीगण ग्राम बुदवन थाना खागा जनपद फतेहपुर को बुदवन मोड हाइवे पुल के बगल से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना खागा उ0नि0 संजय सिंह परिहार चौकी प्रभारी मझिलगांव थाना खागा, का0 सोनू कुमार, का0 ओमकार सिंह, म0का0 सीमा रहे।