
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव नवाबगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज के न्याप पंचायत जनसार की शिक्षक संकुल बैठक का आजोयन कम्पोजिट विद्यालय महतवानी मे नोडल शिक्षक संकुल की उपस्थिति मे हूआ।
नोडल शिक्षक संकुल तनवीर अहमद खान ने मौजूद शिक्षको को बताया कि वार्षिक परीक्षा नजदीक आ रही है।बच्चों को माडल प्रश्नपत्र की तैयारी कराए।परीक्षा संदर्भ मे भी शुरू क्षको से चर्चा हुई।शिक्षा को नयी तकनीकी ग्रहण कराने पर चर्चा हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी ने बताया कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे समय से विद्यालय मे मौजूद होकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराए। शिक्षकों की सभी समस्याओं का हल समय से करने के लिए संगठन कटिबद्ध है।वहीं शिक्षक नेता सत्यदेव सिंह ने भी शिक्षको से अपने सम्बधन व्यक्त किए।इस दौरान जनसार न्याप पंचायत के सभी शिक्षक मौजूद रहे।