
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नर सेवा नारायण सेवा उन्नाव के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी की अगुवाई में नगर के शहीद शशिकांत तिवारी की स्मृति में सदर विधायक पंकज गुप्ता के निजी प्रयासों से पूरन नगर नई बस्ती बरवट मे बन रहे स्मारक का भूमि पूजन सदर विधायक पंकज गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र प्रखर गुप्ता द्वारा सम्पन्न कराया गया। बता दे कि इस अवसर पर वीर नारी अनिता तिवारी पुत्र देवांश तिवारी के अलावा सीआरपीएफ सूबेदार नंदलाल साहब , सीआरपीएफ कैप्टन फैयाज अहमद अंसारी व पूर्व सैनिक सहित आधा सैकड़ा आमजन भी उपस्थित रहे। विमल द्विवेदी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा आप सैनिकों की वजह से ही हम लोग शांति से रह पाते है त्योहार मना पाते है, शहीद शशिकांत तिवारी जी का सर्वोच्च बलिदान लंबे समय तक देश और समाज को प्रेरणा देता रहेगा।