
लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली गुलफशा ने प्यार की खातिर अपना धर्म बदल लिया। उसने सनातन हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम पूजा कर लिया। इसके बाद बरेली के एक मंदिर में प्रेमी सुमित गिरि से शादी कर ली। सुमित पीलीभीत के बीसलपुर का निवासी है।
गुलबसा ने बताया कि वह दिल्ली में एक कंपनी में काम करती थी। उसी कंपनी में सुमित भी थे। एक साल पहले दोनों की मुलाकात हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों को प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके रिश्ते के आड़े मजहब की दीवार आ गई। फिर गुलबसा ने सनातन स्वीकार किया और पूजा बन गई ।
