
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। दिनांक 14 फरवरी 2025 को समय 12:00 बजे स्थान कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज हरदोई रोड बांगरमऊ में महान क्रांतिकारी समाज सुधारक प्रजापति संतराम बी0 ए 0 जी की जयंती मनाई गई । मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारी संतराम प्रजापति जी एवं अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यशकाई डॉo सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रजापति जी समाजसेवी एवं क्रांतिकारी विचारधारा के थे । उन्होंने जाति एवं वर्ण विहीन व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई। देश की विषमता भरी जाति व्यवस्था, रूढ़िवाद, अंधविश्वास, पाखंडवाद, के खिलाफ निर्भीक होकर अपनी आवाज को बुलंद किया तथा इनका सारा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम को जिला महासचिव सुधांशु कटियार, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच कौशल गुप्ता, जिला अध्यक्ष आई o टी o सेल कन्हैयालाल आर्य ने भी संबोधित किया। अंत में जगन्नाथ प्रजापति को सम्मान के साथ साल भेंट कर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक गोपाल पटेल ने तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक मंच जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल अर्कवंशी, जिला सचिव कुंवरपाल आर्य, दिलीप दिवाकर,कमल किशोर कटियार, जिला सचिव युवा मंच अमन शर्मा, अतुल पटेल, विशाल दिवाकर, गौरी शंकर प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।