
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की कार्यशैली के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षकों का आरोप है कि डीआईओएस उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। बता दे कि शिक्षकों की प्रमुख मांगों में कई सालों से लंबित फॉर्म-16 का मुद्दा शामिल है, जिससे वेतन में आयकर कटौती की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा, 26 एएस में कटौती को समय पर अपडेट न करना भी एक बड़ी समस्या है।
शिक्षक एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने चेतावनी दी है कि अगर डीआईओएस अपना रवैया नहीं बदलते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले को विधान परिषद में भी उठाया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि बजट उपलब्ध होने के बावजूद वेतन माह की पहली तारीख को नहीं मिलता। चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान और पदोन्नति संबंधी फाइलें वर्षों से लंबित हैं। प्रांतीय मंत्री रमाशंकर मिश्रा ने डीआईओएस के कार्यों में पारदर्शिता की कमी का मुद्दा उठाया है। जिला संयोजक कमलेश नाथ अवस्थी ने शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की है। जिला सह संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, अनशन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में योगेश दीक्षित, रमाकांत साहू, निखिल त्रिवेदी समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया।