नोएडा । लखनऊ विशेष जांच (एसटीएफ) विदेशियों के लैपटॉप व कंप्यूटर में वायरस डाल कर ठीक करने का झांसा देकर 170 करोड़ ठगने वाले फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया है ।
एसटीएफ ने शुक्रवार को नोएडा सेक्टर–59 स्थित बी –36 स्थित चल रहे कॉल सेंटर से सरगना सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।