Uncategorizedउत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

एसपी की बड़ी कार्यवाही,11 मुकदमों में नामजद 38 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर

जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।।जनपद की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के आदेश पर अलग-अलग थानों में एक दिन में 11 मुकदमों में नामजद 38 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है।

जिले में लूट, चोरी और गोकशी और हत्या की घटनाओं को गैंग बनाकर अंजाम देने वाले 38 आरोपियों पर 10 थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। इन पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया है। सदर कोतवाली के दोस्ती नगर में चार अक्तूबर को स्कूटी सवार सराफ पिता-पुत्र से आठ लाख की लूट में नामजद पांच आरोपियों, बंटी उर्फ राजू पठान, शरीफ, सूरज कुमार यादव, पवन कुमार और राहुल कुमार मौर्य पर गैंगस्टर लगाया गया है। किला चौकी क्षेत्र में 26 सितंबर को गोकशी की घटना में आरोपी महताब आलम कुरैशी, समीर अहमद और निजाम पर गैंगस्टर भी लगाया गया है।

बांगरमऊ में 13 अगस्त को ट्रांसपोर्टर के घर डकैती में सक्षम पाल, अभिषेक पाल, धीरेंद्र बाबा, संजीत यादव, रहीस और अनुज पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में नौ सितंबर को बैंकमित्र छेदनू प्रसाद से लूट में नामजद अश्विनी, मुश्ताक, शीबू, सुभाष और अरविंद पर गैंगस्टर लगाया गया है। आसीवन में 19 अगस्त को कोड़वाखेड़ा निवासी ज्योतिमा और पति रोहित से लूट करने वाले अमित, सियाराम, विकास शुक्ला पर भी कार्रवाई हुई है।

पुरवा में चोरी, मारपीट में शामिल रजनीश शुक्ला, प्रदीप कुमार और सूरज रावत, बीघापुर में चोरी और लूट के आरोपी आकाश यादव और राजू उर्फ सलमान पर गैंगस्टर लगा है। बेहटमुजावर थाने में दर्ज गैंगस्टर में चेतराम और लकी बाबू उर्फ शीबू शामिल हैं। अजगैन में युवक की हत्या में शामिल सलीम, हासम अली, आरफा बेगम, चोरी की घटना में शामिल अंकित, कृष्णा उर्फ विक्की के साथ बिहार थाने में सूरज, प्रदीप, वैभव सिंह और अभयराज सिंह पर गैंगस्टर लगाया गया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button