जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।दिनांक 20.12.2024 को वादी सज्जन सोनी पुत्र स्व० दुर्गाप्रसाद उर्फ भूरे सोनी नि०मो० राजाबाजार कस्बा व थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा प्रस्तुत की गयी तहरीर के आधार पर थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 389/2024 धारा 318 (4) पंजीकृत किया गया तथा वादी से अभियुक्तगण 1. शिवबाला पत्नी कैलाश वर्मा नि०मो० घोरवाखेड़ा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर 2. गुड़िया पत्नी गोविन्द वर्मा नि०मो० घोरवाखेड़ा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर 3. दीपक वर्मा पुत्र कैलाश नि० मो० घोरवाखेड़ा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर व सामान (एक अदद गुच्छा गिलेट, तीन अदद जंजीर गिलेट, दो जोड़ी कंगन बच्चों के गिलेट व 3600 रुपये) को कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।