ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेटर लिख कर पूरी जानकारी मांगी है। डिप्टी सीएम का कहना है, “विभाग में जो भी ट्रांसफर हुए हैं उसमें तबादला नीति का पालन नहीं किया गया है।”
ब्रजेश पाठक ने लेटर में लिखा है, “लखनऊ के साथ ही प्रदेश के जिलों में बडे़ अस्पतालों, जहां डॉक्टरों की जरूरत है वहां से हटा दिया गया। उनकी जगह दूसरे डॉक्टर को नहीं भेजा गया है। लखनऊ प्रदेश की राजधानी है, यहां डॉक्टरों की कमी है। बड़ी संख्या में डॉक्टरों का ट्रांसफर किया गया है, जो सही नहीं है।”