-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
बस्ती: 13 दिसंबर 2024
स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा स्व. विमला देवी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन पिकौरा बक्स हाइडिल कॉलोनी में डॉ. वी के श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के आवास पर उनकी मां की स्मृति में हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि इस तरह चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना चाहिए। भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(AB PMJAY) के अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत आई की कोई सीमा नहीं है और जाति का कोई बंधन नहीं है। इस योजना में ₹500000/- तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतिवर्ष सरकार उपलब्ध कराती है।
पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष के प्रतिनिधि राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा की बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना हम सबका दायित्व है और हमें अधिक से अधिक प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का लाभ वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाना है।
स्वास्थ्य शिविर में 65 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा लगभग 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ जगदीश यादव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती, राजेश चित्रगुप्त ,रमेश गुप्ता सभासद , डा इंद्र बहादुर ,डा लक्ष्मी सिंह, डा राजीव कौशल ,डा अपर्णा अग्रवाल, अर्जुन कुमार, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, अक्षत कुमार ,नितेश कुमार, आशुतोष सिंह, दिव्यांश श्रीवास्तव, विभुम श्रीवास्तव, मास्टर ईशान श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, कृष्णा फार्मासिस्ट आर पी पाठक , त्रिलोकी , बाबू लाल योग प्रशिक्षक दया शंकर मिश्र ,शन्नो दुबे , सूर्य प्रताप सिंह शुक्ल, के अतिरिक्त अन्य तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित रहे।