उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेसोनभद्र 

सोनभद्र: भारत सरकार क़ृषि मंत्रालय द्वारा प्रगतिशील किसानो को नेशनल पेस्ट सर्वेलेंस सिस्टम (एन पी एस एस) के विषय में प्रशिक्षित किया गया।

रिपोर्ट- अमित कुमार शुक्ला

भारत सरकार के क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ गोरखपुर स्थित केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र द्वारा एन पी एस एस एप पर एक दिवसीय प्रशिक्षन कार्यक्रम का आयोजन क़ृषि भवन सभागार, सोनभद्र में किया गया. प्रभारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया की एप के माध्यम से फसलों में कीड़े बीमारी का आई पी एम तकनीक से प्रबंधन कर किसानो की आय दोगुनी की जा सकती है.केंद्र के अधिकारी श्री जटा शंकर पाण्डेय द्वारा एन पी एस एस एप्प में किसानो का पंजीकरण करवाया गया.केंद्र के अधिकारी मोनल कुमार सिंह द्वारा एन पी एस एस एप की वर्तमान में उपयोगिता एवं प्रसंगिकता के विषय में बताया. केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी श्री रत्नेश कुमार मिश्रा ने भारत सरकार द्वारा तैयार किये गए एन पी एस एस एप के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कीड़े बीमारियों के पहचान के साथ साथ किसानो को खेतो में ले जा कर डाटा फीडिंग कर व्यवहारिक ज्ञान दिया.इस कार्यक्रम में सोनभद्र जनपद के अलग अलग प्रखंडो से 10 प्रगीतिशील किसानो को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान सोनभद्र जनपद के जिला क़ृषि अधिकारी डा. एच के मिश्रा व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक श्री नंदकिशोर मौर्या व केंद्र के वरिष्ठ कर्मचारी श्री जे पी सिंह मौजूद रहे.

Rakesh Kumar Srivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button