-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ में बेशकीमती सरकारी भूमि गाटा सं.1732 पर अवैध रूप से प्रस्तावित विवादित सीसी मार्ग मामले में अबतक जांच लंबित
मऊ में उपरोक्त विवादित सीसी मार्ग स्थल पर ईओ मनीष राय व निजी प्लाटिंग कम्पनियों की मिलीभगत से अगम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार ने चोरी छिपे शुरू किया पूरानी ईंटों से अवैध रास्ते का निर्माण कार्य
मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब से हुई थी पूरे मामले की लिखित शिकायत,एसडीएम मोहनलालगंज के स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि बिना अनुमति सरकारी भूमि पर ही बनाया जाना था विवादित सीसी मार्ग
एसडीएम के स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत मोहनलालगंज ईओ मनीष राय रहे थे नदारत जबकि ईओ को साक्ष्यों सहित स्थल पर उपस्थित रहने का था स्पष्ट निर्देश
मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब के आदेशों को भी नहीं मनाते स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी व ईओ नगर पंचायत मनीष राय
एसडीएम ब्रजेश वर्मा ने ईओ मनीष राय को तत्काल अवैध रूप से शुरू किए गए सड़क निर्माण कार्य को रुकवाने का दिया निर्देश