संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर द्वारा गलत ट्रांजेक्शन से गवाये 50,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में करायी गयी रिफण्ड।
सआवेदक श्रीकान्त वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी गदनखेडा बाईपास थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 09.11.2024 को फोन पे के माध्यम से 50,000/- रू0 का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था । जिसमे विपक्षी द्वारा रूपये वापस करने से इंकार करने पर आवेदिका द्वारा साइबर पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका की 50000 /- रू0 की सम्पूर्ण धनराशि आवेदिक के खाते में रिफण्ड करायी गयी।