
फिरोजाबाद।।लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा।ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस,पाँच लोगों की मौत 20 घायल, मुंडन संस्कार से वापस लौटते समय हुआ हादसा।घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल में कराया गया भर्ती।पुलिस प्रशासन व सीएमओं समेत आला अधिकारी गण मौजूद।

बताते चलें लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 25 लोग सवार थे।शुक्रवार रात साढ़े दस बजे मॉयल स्टोन 49 के समीप नसीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।मिल रही जानकारी के अनुसार ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस टकरा गई।इस हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गयी।जबकि 20 लोग घायल हो गए।घायलों को तुरंत निकट के शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया।घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया , सीएमओ,तहसीलदार समेत अधिकारी गण घटना स्थल पर पहुंचे।