उन्नाव।।एसपी कार्यालय से चंद कदम दूर पी डब्लू डी कार्यालय के पास दो पक्षो में चली गोलियां, किए गए चाकुओं से वार।एक युवक हुआ घायल।जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम एसपी कार्यालय से कुछ कदम दूर पी डब्लू दी कार्यलय के पास अचानक दो पक्षों में अज्ञात विवाद को लेकर गोलियां चलने लगी। देखते ही देखते वहाँ मौजूद दुकानदारो व आसपास के लोग डर के मारे भाग खड़े हुए।
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशो ने हवाई फायरिंग के साथ साथ एक युवक पर चाकुओं से हमला भी किया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
https://x.com/brahman_rishabh/status/1855099702099755376?t=JeKB55es6UiMCUflETtLeA&s=19
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुँच कर घेराबंदी कर के स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।