संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बेहटामुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दें दिनांक 20.06.2024 को थाना बेहटामुजावर पर मु0अ0स0 173/2024 धारा 354/325/504/506 भादवि बनाम 1. लवकुश पुत्र शिवबक्श, 2. पवन कुमार पुत्र शिवबक्श, 3. सूरज पुत्र शिवबक्श निवासी ग्राम पिड़ना थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता का मेडिकल व बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। साक्ष्य सकंलन की कार्यवाही के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लवकुश पुत्र शिवबक्श नि० ग्राम पिड़ना को द्वारा ग्राम पिड़ना मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।