संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकदमा समसुद्दीन हबीब नि0 मल्लपुर रिंगरोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ में अपने भाई ड0 शमीम अहमद के घर में बीती रात चोरी हुए, जिसके सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने पुलिस मुस्तैद कर तलाश जारी थी, मुखबिर सूचना पर चन्द घंटों में ही अभियुक्त चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात व नगदी तथा टैबलेट के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया, आरोपी का नाम मुन्ना बाबु उफॅ सोनू नि0 मल्हपुर रिंग रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,