संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में यूपीआई के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई 6300/- रु0 की सम्पूर्ण धनराशि थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गयी।
थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में आवेदक आरक्षी फरमान पुत्र असगर अली मूल निवासी खण्डौआ मुरादाबाद वर्तमान तैनाती थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 14.10.2024 को यू0पी0आई0 के माध्यम से 6300/- रू0 का फ्राड होने विषयक दिया गया था। जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 6300 /- रू0 की धनराशि आवेदक को रिफण्ड करायी गयी।