इस पहल के तहत प्रत्येक जनपद से 100-100 बालिकाएं चुनी जाएंगी, जो ब्लॉक, तहसील, जिला और मंडल स्तर पर एक दिन की अधिकारी बनेंगी। यह पहल प्रदेश की बेटियों को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देने, निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए महत्वपूर्ण है। हर वर्ग, जाति और श्रेणी की बालिकाओं को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा।
इससे पूर्व कासगंज की टॉपर कुमारी भूमिका और संभल की शालू एक दिन की डीएम बन चुकी हैं। इसी प्रकार, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए और खंड विकास अधिकारी जैसे पदों पर भी बेटियां कार्य कर चुकी हैं।