संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले एवं हुड़दंग मचाने वाले,8 आरोपीयों पुलिस के हत्थे चढ़े,1 मोहित सिंह,2 बलराज 3 गौतम सिंह,4 आयुष शर्मा,5 सूभाष कश्यप,6 अमन सिंह,7 रंजीत,8 मोहित रावत, निवासी फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी श्रीकांत राय को मुखबिर खास की सूचना पर, बड़ी सूझबूझ से आरोपीयों को गिरफ्तार किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,