सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शहर के शराब मिल मोहल्ले में रहने वाली गरीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं सदर विधायक पंकज गुप्ता के आवास पर पहुंच कर हंगामा करने लगीं। आरोप है कि उनके मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। नालियां बरसात में ओवरफ्लो हो जाती हैं, निकलना दूभर हो रहा है। सुबह से मिलने के लिए आवास के बाहर डटी रही, लेकिन सदर विधायक ने मुलाकात नहीं की। इसके बाद उन्होंने जाम लगाने का भी प्रयास किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और उनको समझा बुझा कर घर को वापस किया है। बता दे की सदर विधान सभा क्षेत्र के कारोवान मोड से पहले शराब मिल स्थित मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों से उनके वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। विकास कार्य करने को लेकर कई बार वार्ड के सभासद और सदर विधायक से इस बात की मांग रखी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। समस्याओं से परेशान होकर आज मोहल्ले की एक दर्जन से अधिक महिलाएं सुबह नौ बजे सदर विधायक के आवास पहुंची, जहां पर विधायक से मिलने का इंतजार करते रहे काफी देर तक मुलाकात नहीं हुई तो महिलाओं का सब्र टूट गया। इसके बाद वह विधायक के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गई और हंगामा काटने लगी। धरने की सूचना पर सदर कोतवाली और किला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान धरने पर बैठे महिला उठ गई और सड़क पर जाम लगाने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया है। पूरे प्रकरण में सदर विधायक से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।