संवाददाता इरफान कुरैशी
तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा क्षेत्र में अपराधियों पर बनाए हुए पैन्नी नजर
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव व क्राइम टीम द्वारा, थाना मड़ियांव क्षेत्र में, स्थित कोयला ढलान न्याय विहार कालोनी के पास 4 अन्तर्जनपदीय,4 शातिर लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, कब्जे से लूट के प्रयास की घटना में 1 मोटरसाइकिल, अवैध रिवाल्वर 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी 1 शोएब अख्तर उर्फ मोहम्मद चमन 2 अरमान 3 शाहिल 4 हारुन,हालपता सहारा गेट नं 2 के सामने जानकीपुरम लखनऊ,किराये के मकान, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी,दिशा,निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,