देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध बनाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पौधापुर के निकट पर्यवेक्षण मे न्यायालय जनपद उन्नाव द्वारा केस नं0 767/19 भाग 452, 504, 354 भादवि बनाम राकेश व केस नं0 1642/22 सं0 438/1998 द्वारा 279, 337, 338 भादवि थाना कोतवाली उन्नाब बनाम रामआसरे में कई बार आदेशिकाएं जारी किए जाने के बावजूद अभि द्वारा मा न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण क्रमशः माननीय न्यायालय ACIM उन्नाव न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव द्वारा जारी NBW के अनुपालन में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भारी क्रमश: 1. राकेश पुत्र करन निवासी ग्राम बन्दर थाना अचलगंज उन्नाव 2. रामआसरे पुत्र लल्लू लोधन हुलासखेडा थाना अचलगंज उन्नाव को आज दिनांक 13.10.2023 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।