उन्नाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन पर एडिशनल एस पी वा मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र का किया निरीक्षण

संवाददाता महेंद्र पाल सिंह उन्नाव बीघापुर तहसील के डौंडिया खेड़ा जो कभी स्वर्ण नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध हुआ था वहां पर 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डौंडिया खेड़ा की जमीन पर अपना कदम रखने जा रहे हैं अब यह देखना है कि डौंडिया खेड़ा को क्या सौगात मिलती हैं आपको बताते चलें कि वहां की स्थिति ऐसी है कि वहां पर जाने के लिए सड़क भी सही ढंग से व्यवस्थित नहीं है सड़क भी टूटी-फूटी है गांव एवं क्षेत्र वासियों की योगी सरकार से बहुत ही आस है , जिस वजह से समस्त गांव वासी स्वयं ही उनके आने की तैयारी में जुट गए हैं साथ ही साफ-सफाई का बीड़ा उठाते हुए पूरी लगन के साथ उनके आने की तैयारी कर रहे हैं आज ग्राम सभा संग्रामपुर में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन पर आज एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह बीघापुर मजिस्ट्रेट क्षितिज द्विवेदी सीओ माया राय थाना इंचार्ज बारा सगवर दिलीप कुमार बक्सर पुलिस चौकी इंचार्ज स्वदेश सिंह व कानून गो लेखपाल आनंद सिंह संग्रामपुर प्रधान अजय पाल सिंह व समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ श्याम व शैलेंद्र प्रताप सिंह सब लोगों ने हेलीपैड उतरने वाली जगह निश्चित कर दिया गया है जहां पर जनसभा लगेगी उस जगह को भी निश्चित कर दिया गया है ,पार्किंग की जगह निश्चित कर दिया हेलीपैड, छेदना पत्नी भगवान दिन के खेत में जनसभा दुर्गा साहू के खेत में वह पार्किंग की जगह काली प्रसाद के खेत में सुनिश्चित की गई पीडब्ल्यूडी के माते राजेंद्र सिंह अपने श्रमिको को लेकर के सड़को की सफाई करवाते रहे इससे यह महसूस पड़ता है की डौंडिया खेड़ा में मुख्यमंत्री के आने पर ताबड़तोड़ कार्य प्रारंभ हो गया है और जो थोड़ी बहुत कमियां है उनको बहुत जल्द पूरी करवा लेंगे अभी एक पार्किंग कल्याणपुर की तरफ की बाकी है अधिकारियों में चर्चा हो रही थी , इस समस्त प्रोग्राम में सैकड़ो क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button